एचएमडी ग्लोबल ने भारत में Nokia 6 का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस नए वेरिएंट को सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता है. इस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी बिक्री 20 फरवरी से शुरू होगी. नए वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. ऑफर के तहत इसमें एक्स्चेंज पर एक्स्ट्रा 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जबकि 3GB रैम वेरिएंट फिलहाल 14,999 रुपये में मिल रहा है....इसमें आपको Android 7.1.1 वर्जन मिलता है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है....16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 1 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर भी है इसमें डुअल टोन एलईडी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है जो 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे वाईफाई ब्लूटूथ, जीपीएस और 4G LTE दिया गया है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें