यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, फ़रवरी 07, 2018

गिरिडीह के समीप हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह के समीप हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई---------घटना बीती रात की है। मृतकों में एक झारखंड पुलिस का जवान और दूसरा ड्राइवर था------बोलेरो सड़क किनारे खड़ी थी और इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी और यह हादसा हो गया------प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोपालडीह मोड़ के समीप झारखंड पुलिस जवान काजू दास बोलेरो से पटना की ओर जा रहा था-------दरअसल, जामताड़ा से एक कैश गाड़ी को 11 पुलिस वाहन स्कॉट कर रहे थे------इसी बीच बोलेरो पंक्चर हो गई और सड़क किनारे खड़ी कर ड्राइवर टायर बदलने लगे------इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और बोलेरो को टक्कर मार दी------

                                                    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top