पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बजट सेशन में दी गई स्पीच पर बुधवार को धन्यवाद दिया--------प्रधानमंत्री लोकसभा में करीब 1 घंटा 30 मिनट तक बोले--------उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकारों, उनकी नीतियों, किसानों, महिलाओं, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मसलों पर बात की-------पूरी स्पीच के दौरान अपोजिशन ने हंगामा किया---------विपक्षी पार्टियों ने जुमलेबाजी बंद करो, झूठा भाषण बंद करो जैसे 10 नारे लगाए---------वही एनडीए की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी के मेंबर्स ने भी अपोजिशन के साथ मिलकर नारेबाजी की--------दरअसल एक जनवरी को आम बजट में आंध्रपदेश के लिए स्पेशल पैकेज का एलान नहीं किया गया---------इसके बाद से टीडीपी नाराज है--------
Live News
बुधवार, फ़रवरी 07, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बजट सेशन में दी गई स्पीच पर धन्यवाद दिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें