यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, फ़रवरी 07, 2018

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बजट सेशन में दी गई स्पीच पर धन्यवाद दिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बजट सेशन में दी गई स्पीच पर बुधवार को धन्यवाद दिया--------प्रधानमंत्री लोकसभा में करीब 1 घंटा 30 मिनट तक बोले--------उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकारों, उनकी नीतियों, किसानों, महिलाओं, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मसलों पर बात की-------पूरी स्पीच के दौरान अपोजिशन ने हंगामा किया---------विपक्षी पार्टियों ने जुमलेबाजी बंद करो, झूठा भाषण बंद करो जैसे 10 नारे लगाए---------वही एनडीए की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी के मेंबर्स ने भी अपोजिशन के साथ मिलकर नारेबाजी की--------दरअसल एक जनवरी को आम बजट में आंध्रपदेश के लिए स्पेशल पैकेज का एलान नहीं किया गया---------इसके बाद से टीडीपी नाराज है--------

                                                 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top