पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट के पास गंगा में तीन
किशोर डूब गए, हालांकि लड़कों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने तत्परता
दिखाते हुए दो किशोरों को सकुशल बचा लिया। वही एक किशोर अब तक लापता बताया
जा रहा है । स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के
बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लापता किशोर के शव की तलाश में जुटी है। गंगा
में डूबे लड़के की पहचान दीदारगंज के सोनावा निवासी सीटू कुमार के रूप में
की गई है । बताया जाता है कि सोनावा गांव से कुछ लोग अंत्येष्टि समारोह में
भाग लेने सबलपुर श्मशान घाट आए थे, अंत्येष्टि के बाद गंगा में नहाने के
क्रम में गंगा की गहराई का अंदाज नहीं मिलने से तीन लडक़े गंगा में डूबने
लगे, जिसमें दो लड़को को सकुशल बचा लिया गया। फिलहाल पुलिस लापता सीटू के शव
की तलाश में जुटी है ।।
Live News
मंगलवार, फ़रवरी 27, 2018
पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र में तीन किशोर डूबे , 2 को बचाया गया
Labels:
big breakingnews
crime
patna city
patna city
Labels:
big breakingnews,
crime,
patna city
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें