राजद के कार्यकर्ताओं का प्यार ऐसा की आप सुन कर दंग हो जाएंगे.... लालू के जेल जाने से पहले ही उनके दो सेवादार मार पीट के केस में कोर्ट में सरेंडर कर जेल पहुंच गए.......और जेल में लालू की सेवा में लग गए ......वैसे लालू यादव के बारे में जो भी कहा जाए, लेकिन उनका जादू एेसा है कि उनके सेवक उनसे पहले जेल में उनकी सेवा के लिए हाजिर रहते हैं.....इस मामले का खुलासा होते ही रांची के डोरंडा जेल और लोअर बाजार थाने में हलचल मच गई है, एसएसपी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। सिटी डीएसपी को इसकी जांच की जिम्मेदारी दी गई है। इस मामले में प्रथमदृष्ट्या मामला सही बताया जा रहा है। उनका कहना है कि लालू के सेल में ये लोग कैसे पहुंचे? किन मामलों में इनपर एफआइआर की गई और किसने कराई? इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। लालू के लिए रांची में लक्ष्मण का काम राजद कार्यकर्ता मदन यादव देखता है। लंबे समय से हिनू में रहकर दूध का कारोबार करता है। पिछली बार भी लालू के होटवार में बंद रहने के दौरान उनकी सेवा के लिए जेल पहुंचा था........
Live News
मंगलवार, जनवरी 09, 2018
Home
politics
लालू यादव के साथ रांची के होटवार जेल में उनके दो सेवक भी मौजूद..SSP ने दिए जांच के आदेश
लालू यादव के साथ रांची के होटवार जेल में उनके दो सेवक भी मौजूद..SSP ने दिए जांच के आदेश
Labels:
bihar
BREAKING NEWS
Hindi
politics
politics
Labels:
bihar,
BREAKING NEWS,
Hindi,
politics
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें