बीजेपी सांसद और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बंगले 'रामायण' में अवैध निर्माण के खिलाफ बीएमसी ने कार्रवाई की---------मुंबई के जुहू इलाके में सिन्हा का 8 मंजिला घर है-------आरोप है कि यहां छत और ग्राउंड फ्लोर पर उन्होंने बिना इजाजत टॉयलेट और पूजा घर बनवाया था--------इसके लिए नगर निगम ने उन्हें दो बार नोटिस जारी किया था----------लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो बीएमसी के दस्ते ने सोमवार को अवैध हिस्से को गिरा दिया------शत्रुघ्न, बेटी सोनाक्षी समेत पूरी फैमिली यहां रहती है------कार्रवाई के दौरान सिन्हा बंगले में मौजूद थे-------
Live News
मंगलवार, जनवरी 09, 2018
एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बंगले 'रामायण' में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें