पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ राजद नेता रघुनाथ झा का सोमवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश ने रघुनाथ झा को कुशल राजनेता एवं कर्मठ समाजसेवी बताया। कहा कि उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। राजद नेताओं की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधायक तेजप्रताप यादव एवं सांसद मीसा भारती ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रघुनाथ झा के निधन से राजद परिवार को बड़ी क्षति हुई है.......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें