मुजफ्फरपुर.... उत्पाद विभाग की विशेष टीम व जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 229 कार्टन शराब जब्त की। उत्पाद विभाग की टीम दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर गरहा के समीप रविवार को नाकेबंदी कर भारी मात्रा में शराब लदे कंटेनर को जब्त किया। इस दौरान दो लोगों को दबोच लिया गया......पूछताछ में बताया कि अहियापुर में ही शराब की खेप पहुंचानी थी। स्थानीय शराब माफिया की पहचान अहियापुर के दिलीप भगत के रूप में हुई है। पूर्व से भी इसके विरुद्ध शराब की खेप मंगवाने को लेकर तीन अभियोग दर्ज हैं। लेकिन, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.......
![sarab image के लिए इमेज परिणाम](https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/032016/wine_145952287866_650x425_040116085003.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें