सिंगर सुनिधि चौहान ने 1 जनवरी को मुंबई में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. सुनिधि ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. देखा जाए तो साल की शुरुआत सुनिधि के लिए काफी पॉजिटिव नोट पर हुई है. अपने गानों से सभी का दिल खुश करने वाली सुनिधि बीतें 4-5 महीनों से अपनी प्रेगनेंसी के दौरान मीडिया की नजरों से दूर थी....बताया जा रहा है आखरी बार सुनिधि डबलिन स्क्वायर में हुए एक शो में नजर आई थी जिसके बार वो लाइमलाइट से दूर ही थी. सुनिधि ने 2012 में अपने बॉयफ्रेंड और म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की थी......सुनिधि और हितेश 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद इन्होंने 2012 में इन्होंने शादी करके अपने इस रिश्ते को मुकम्मल कर लिया......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें