आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सजा के ऐलान पर फैसला टल गया है. अब रांची की विशेष सीबीआई अदालत कल यानी गुरुवार को लालू की सजा पर फैसला सुनाएगी. बीते 23 दिसंबर को कोर्ट ने लालू को देवघर चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया था. जिसके बाद से वो रांची की जेल में बंद है. मामले में बुधवार को सजा का ऐलान होना था और लालू यादव समेत सभी दोषी कोर्ट पहुंच गए थे. कोर्ट के बाहर समर्थकों की भीड़ भी पहुंची थी, जिसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. लेकिन वकीलों की मौत के चलते आज कोर्ट की कार्यवाही टाल दी गई. जिसके बाद लालू को वापस रांची की बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया.
Live News
बुधवार, जनवरी 03, 2018
लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सजा के ऐलान पर फैसला गुरुवार को
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें