मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को तड़के सुबह इलाज के लिए आये इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सत्यजीत कुमार की मौत हो गयी. इससे उत्तेजित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल परिसर में जम कर बवाल काटा. वहां कार्यरत नर्सिंग स्टाफ से लेकर डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधक, ब्लड बैंक कर्मी तक को खदेड़ कर पीटा गया. क्रुद्ध छात्रों ने सदर अस्पताल अधीक्षक के आवास पर जाकर भी तोड़फोड़ की. वहां एक अन्य डॉक्टर के आवास पर भी मारपीट की गयी. यहां तक की डॉक्टर के परिजनों को भी नहीं छोड़ा गया. वहीं इमरजेंसी, वार्ड समेत अनेक जगह का फर्नीचर तोड़ डाला. छात्रों का उपद्रव डेढ़ घंटे तक जारी रहा.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें