यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जनवरी 12, 2018

सुप्रीम कोर्ट को नहीं बचाया, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.....जस्टिस चेलामेश्वर

आज का दिन लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन साबित हुआ .....सुप्रीम कोर्ट के चार जस्टिस पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्‍होंने कहा कि किसी भी देश के कानून के इतिहास ये बहुत बड़ा दिन है। उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का एडमिनिस्ट्रेशन का काम ठीक से नहीं हो रहा है.... सुप्रीम कोर्ट में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जो नहीं होना चाहिए था। हमें लगा, हमारी देश के प्रति जवाबदेही है और हमने CJI को मनाने की कोशिश की, लेकिन हमारी कोशिश नाकाम रही। अगर संस्थान को नहीं बचाया गया, लोकतंत्र खत्‍म हो जाएगा। बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन भीमराव लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ मौजूद थे......"बेहद दुखद" है कि हमें यह प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी.....जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा- "यह एक अद्भुत मौका है। कम से कम भारत के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। कुछ वक्त से सुप्रीम कोर्ट की एडमिनिस्ट्रेशन वो काम नहीं कर रही है जो उसे करना चाहिए। दुर्भाग्य से हमारी कोशिशें फेल हो गई हैं।".......

                                 SC को नहीं बचाया, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा: जजों ने कहा, national news in hindi, national news              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top