1.. पटना के अगमकुआं थाना इलाके से अपहरण किए गए नौंवी कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। शुक्रवार को अगमकुंआ से ही एक श्रृंगार दुकान से बच्चे की लाश मिली है। रौनक (14) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 9वीं कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार को ही उसका स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया था......1 आरोपी अरेस्ट
2.....
भभुआ . 10 दिन पूर्व सोनहन थाना क्षेत्र के हरला गांव से अपहृत 5 वर्षीय मासूम का शव गुरुवार को गांव के पूरब एक कुएं से बरामद हुआ। परिजनों द्वारा इसकी तत्काल जानकारी सोनहन थाने को दी गई। सूचना पर सोनहन थाने की पुलिस पूर्वाह्न सवा 12 बजे मौके पर पहुंच रस्सी के सहारे मासूम के शव को गांव से पूरब घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद किया गया....परिजनों का कहना है कि मासूम की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया है.....
3......................
और बेतिया में फिरौती के लिए अपह्रत बच्चे की हत्या....................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें