पटना के अगमकुआं थाना इलाके से अपहरण किए गए नौंवी कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। शुक्रवार को अगमकुंआ से ही एक श्रृंगार दुकान से बच्चे की लाश मिली है। रौनक (14) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 9वीं कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार को ही उसका स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया था। उसके पिता सुधीर कुमार प्रॉपर्टी डीलर हैं। अपहरण की सूचना देने के बाद पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी की थी। छापेमारी में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी। इसके बाद उनकी निशानदेही पर बच्चे की लाश बरामद की गई है। अगमकुआँ पुलिस ने बताया कि जिस दिन बच्चे का अपहरण किया गया उसी दिन हत्या कर दी गई। अपहर्ताओं को इस बात का डर था कि कहीं उनकी पहचान उजागर ना हो जाए। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग ही हत्या में शामिल हैं। बच्चे की लाश अगमकुआं में शुभम श्रृंगार दुकान से मिली। दुकान में ही लाश छुपाई गयी थी। हत्या के बाद अगमकुआं इलाके में लोग आक्रोशित हैं।
Live News
शुक्रवार, जनवरी 19, 2018
पटना सिटी में अपह्रत बच्चे की हत्या से लोग आक्रोशित
Labels:
BREAKING NEWS
crime
Hindi
patna city
patna city
Labels:
BREAKING NEWS,
crime,
Hindi,
patna city
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें