यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, जनवरी 30, 2018

फरवरी में आयोजित होगा ऑटो एक्सपो-2018

मारूति सुज़ुकी ने घोषणा की है कि वह फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2018 में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से पर्दा उठाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लिस्ट में कंपनी की स्विफ्ट हाइब्रिड और सोलियो हाइब्रिड का नाम शामिल हो सकता है.......जापान में उपलब्ध सुज़ुकी स्विफ्ट हाइब्रिड में 1242 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 91 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 5-स्पीड एजीएस (एएमटी) गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी ने इस इंजन को कोडनेम के12सी नाम दिया है। यह भारत आने वाली 2018 स्विफ्ट में लगे 1197 सीसी के12बी इंजन से अलग है। स्विफ्ट हाइब्रिड में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है, जिसकी पावर 13.62 पीएस है। कंपनी का दावा है कि जापान में उपलब्ध स्विफ्ट हाइब्रिड 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, वहीं भारत आने वाली 2018 स्विफ्ट पेट्रोल के माइलेज का दावा 22 किमी प्रति लीटर है............

                                               सुज़ुकी सोलियो हाइब्रिड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top