यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, दिसंबर 21, 2017

पटना के बाईपास टेंट सिटी में शार्टसर्किट से पुलिस जवान के बैरेक में लगी आग


 पटना के बाईपास टेंट सिटी में शार्टसर्किट से पुलिस जवान के बैरेक में  आग लग गई। बही इस आगलगी की घटना में बैरक और बहा खड़ी बाइक जल कर खाक हो गई। बताया जाता है की आग की लपटे तेज होने के कारण बाइक धू -धू कर जल गई ।साथ ही टेन्ट से बना पूरा बैरेक के साथ पुलिस जवान का सामान भी जल कर खाक हो गया ,बही टेन्ट में मौजूद जवान भी बाल -बाल बचे ।गौरतलब है कि गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के 350 वा शुकराना महोत्सव के लिये पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई गई है। टेन्ट सिटी में लगाई गई थी । पुलिस जवान की माने तो अहले सुवह टेन्ट में शॉर्टसर्किट से आग लग गई और टेन्ट धु धु कर जलने लगा ।इस आग लगी कि घटना की जानकारी मिलने के बाद  काफी देर बाद फायर विग्रेड की यूनिट पहुंची जिसके कारण पूरा बैरेक जल कर राख हो गया । इस घटना के बाद टेन्ट में लगी  सभी ब्लोअर हीटर को हटाया जा रहा है ताकि आग लगी कि घटना न हो ।इस घटना को देखते हुए फायर यूनिट के अधिकारी भी बदनामी से बचने के लिए जल्दी -जल्दी फायर सिलेंडर बैरक पर उपलब्ध कराने लगे है । गुरु पर्व को लेकर लाखोँ की संख्या में श्रधालुओं टेन्ट सिटी में ठहरे हुए है।                        

                                                     



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top