चारा घोटाला मामले में आज सीबीआइ की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव सहित 17 को को दोषी करार दिया. जज शिवपाल सिंह ने चारा घोटाला मामले को लालू को तीन जनवरी 2018 को सजा सुनाने की घोषणा की. वहीं इस मामले में बिहार के एक और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित सात लोगों को बरी कर दिया गया.राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक ही मामले में लालू को जेल और जगन्नाथ मिश्रा को बेल. उन्होंने फैसले पर एतराज जताते हुए कहा कि ये कौन सा कानून है. मालूम हो कि 950 करोड़ रुपये के एकीकृत बिहार के इस घोटाले में लालू प्रसाद यादव, जगन्नाथ मिश्र सहित कुल 17 लोग आरोपी थे. लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिये जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया, उन्हें रांची के होटवार स्थित सेंट्रल जेल में रखा जायेगा.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें