गुजरात चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी की मनमोहन सिंह के बारे में टिप्पणी को लेकर संसद में चल रहा टकराव बुधवार को खत्म हो गया------सरकार की तरफ से स्थिति साफ करने के लिए अरुण जेटली सामने आए--------उन्होंने राज्यसभा में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कोई सवाल नहीं उठाया-------हम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और देश के प्रति दोनों के कमिटमेंट का काफी सम्मान करते हैं--------इस मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष के रुख में भी नर्मी आई लेकिन बुधवार रात राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर मोदी पर फिर तंज कस दिया--------राहुल ने कहा- भारत को यह दिलाने के लिए शुक्रिया कि हमारे पीएम जो कहते हैं, उनके वे मायने नहीं होते------
Live News
गुरुवार, दिसंबर 28, 2017
सरकार की तरफ से स्थिति साफ करने के लिए अरुण जेटली सामने आए
Labels:
big breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
big breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें