यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, दिसंबर 28, 2017

द मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल पेश

एक बार में तीन तलाक को आपराधिक मामला के दायरे में लाने के लिए सरकार गुरुवार को लोकसभा में बिल पेश किया -------जिसे ‘द मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज’ नाम दिया गया है--------कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इसे पेश किया------इस बिल को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई में इंटर-मिनिस्टिरियल ग्रुप ने तैयार किया है--------इसके तहत 'तलाक-ए-बिद्दत' को गैरकानूनी बताया गया है-------फिर चाहे वह बोलकर दिया गया हो, ईमेल से दिया गया हो या एसएमएस-वॉट्सऐप से दिया गया हो---------- बता दें, यूनियन कैबिनेट ने इसी महीने इस बिल के मसौदे को मंजूरी दी थी--------दूसरी तरफ, इस मामले में पिटीशनर सायरा बानो ने कहा है कि बहुविवाह और निकाह हलाला को भी बैन करने के लिए कोर्ट में अपील दायर करेंगी-------

                                              Image result for द मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल पेश image      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top