नवादा के रजौली डीह में पुलिस द्वारा शराब के विरुद्ध छापेमारी का कवरेज करने गए ‘हिन्दुस्तान’ के संवाद सूत्र विकास कुमार उर्फ सोनू पर शराब धंधेबाजों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना गुरुवार देर शाम की है। हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया और उसी हाल में रजौली डीह की पुलिया के समीप फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल विकास को प्राथमिक इलाज के बाद गुरुवार की रात गया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को उन्हें वहां से रिम्स, रांची के लिए रेफर कर दिया गया। उधर रिम्स के न्यूरो सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि विकास के ब्रेन का ऑपरेशन करना पड़ेगा। उसके ब्रेन में ब्लड क्लॉट कर गया है। इधर, विकास के भाई प्रकाश कुमार उर्फ मोनू ने बताया कि एक बार होश में आने पर भाई ने उस पर शराब के धंधेबाजों द्वारा हमले की बात कही है। इस मामले में एसपी विकाश बर्मन ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है। इस मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। रजौली डीएसपी ने बताया कि घायल पत्रकार का बयान लेने के लिए पुलिस की एक टीम रांची रवाना हो गई है। न्यूज कवरेज के लिए गए पत्रकार पर हमला काफी गंभीर मामला है। दोषियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। त्वरित अनुसंधान कर दोषियों के खिलाफ चार्जशीट की जाएगी....
-
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें