भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भी बारिश के कारण मैच बाधित रहा. सुबह में मैच सही समय पर शुरू हुआ, मैच पर श्रीलंकाई गेंदबाजों का दबदबा कायम है और लंच तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिये थे. लेकिन उसके बाद बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका और अंतत: दूसरे दिन का मैच समाप्त घोषित कर दिया गया. इससे पहले आज सुबह जब भारतीय टीम ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया तो खेल के पहले घंटे में ही श्रीलंका के गेंदबाजों ने अजिंक्य रहाणे को वापस पवेलियन भेज दिया . रहाणे सिर्फ चार रन ही बना पाये थे. रहाणे के बाद क्रीज पर उतरे आर अश्विन भी पवेलियन लौट गये. कल से आज तक में भारत की ओर से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही दो अंक के स्कोर तक पहुंच पाये और विपरीत परिस्थितियों में 47 रन बनाये हैं. उनके साथ रिद्धिमान साहा छह रन बनाकर खेल रहे हैं.
Live News
शुक्रवार, नवंबर 17, 2017
IND vs SL, 1st Test : बारिश के कारण धुला दूसरे दिन का मैच
Labels:
breakingnews
Hindi
Sports
Sports
Labels:
breakingnews,
Hindi,
Sports
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें