यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, नवंबर 17, 2017

IND vs SL, 1st Test : बारिश के कारण धुला दूसरे दिन का मैच

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भी बारिश के कारण मैच बाधित रहा. सुबह में मैच सही समय पर शुरू हुआ, मैच पर श्रीलंकाई गेंदबाजों का दबदबा कायम है और लंच तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिये थे. लेकिन उसके बाद बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका और अंतत: दूसरे दिन का मैच समाप्त घोषित कर दिया गया.  इससे पहले आज सुबह जब भारतीय टीम ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया तो खेल के पहले घंटे में ही श्रीलंका के गेंदबाजों ने अजिंक्य रहाणे को वापस पवेलियन भेज दिया . रहाणे सिर्फ चार रन ही बना पाये थे. रहाणे के बाद क्रीज पर उतरे आर अश्विन भी पवेलियन लौट गये.  कल से आज तक में भारत की ओर से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही दो अंक के स्कोर तक पहुंच पाये और विपरीत परिस्थितियों में 47 रन बनाये हैं. उनके साथ रिद्धिमान साहा छह रन बनाकर खेल रहे हैं.

                                             IND vs SL, 1st Test day 2 :  बारिश के कारण धुला दूसरे दिन का मैच, स्टंप तक  IND 74/5        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top