इ ंटर टापर घोटाला में अभी तक नहीं हुई आईएएस अ ि धकारी सी के अनिल से पूछताछ.......जब से घोटाला हुआ तब से सी के अनिल छुट्टी पर है......बेहद चर्चा में रहे बिहार रिजल्ट फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड लालकेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार के साथ उसकी पत्नी ऊषा सिन्हा सहित सभी को गिरफ्तार किया जा चूका है लेकिन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) रहे आइएएस अधिकारी सीके अनिल ने घटना की सीबीआइ जांच के लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है। बीते दिनों बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक का मामला उजागर हुआ था। पटना पुलिस की विशेष टीम (एसआटी) ने इसकी जांच के दौरान आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार व सचिव परमेश्वर राम को गिरफ्तार किया।
Live News
शुक्रवार, नवंबर 03, 2017
इ ंटर टापर घोटाला...अभी तक नहीं हुई आईएएस अ ि धकारी सी के अनिल से पूछताछ
Labels:
bihar
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
bihar,
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें