सीबीआई ने सृजन घोटाला मामले से जुड़े एक आईपीएस अधिकारी से कई पहलुओं पर घंटों पूछताछ की. यह वही आईपीएस अधिकारी हैं, जिनके बैंक एकाउंट में 25 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन करने का सबूत पहले ही मिल चुका है. पूछताछ बेहद गोपनीय और सामान्य तरीके से की गयी है. इससे पहले एक आईएएस अधिकारी से भी पूछताछ हो चुकी है. यह आईएएस अधिकारी भागलपुर में किसी समय डीडीसी के पद पर तैनात थे. आईएएस अधिकारी से पूछताछ होने के बाद वह अलग तरह से पैरवी करने में लग गये हैं. सूत्र यह भी बताते हैं कि इन दोनों अधिकारियों से एक या दो और बार पूछताछ की जा सकती है.
Live News
शुक्रवार, नवंबर 03, 2017
बिहार सृजन घोटाला..आईपीएस के एकाउंट में गये थे 25 लाख रुपये........
Labels:
bihar
breakingnews
crime
crime
Labels:
bihar,
breakingnews,
crime
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें