बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि इंजीनियर अजय यादव भाजपा को छोड़ के हम में आज शामिल हुए जिनको जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया । निजी कंपनीओं में आरक्षण पे मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के फैसले को सही बताया साथ ही कहा कि जीन छेत्रों में आरक्षण नही है उसके लिए हम भारत सरकार से मांग करते है । श्याम रजक और उदय नारायण पर मांझी ने साधा निशाना कहा कि इन्हें मिला है अधिक लेकिन अपने फायदे और करवट बदलने के लिए ऐसे कर रहे है।इनका नैतिक अधिकार नही है ऐसे मुद्दों पर सवाल उठाना। नीतीश कुमार ने काफी कुछ बढ़ कर st,sc के लिए किए है। उदयनारायण पर बोले मांझी आज जो सवाल उठा रहे है लेकिन जब मैं उठाया था तो उनका कोई समर्थन नही मिला आज वो nda से हटने के लिए ऐसे कर रहे है उनका दलित से कोई प्रेम नही। लालू पर मांझी ने साधा निशाना कहा लालू वयकुल भारत है और nda में फूट डालना चाह रहे क्योंकि nda के लोग राजद में शामिल हो सके।
Live News
गुरुवार, नवंबर 02, 2017
इंजीनियर अजय यादव भाजपा को छोड़ के हम में आज शामिल हुए
Labels:
breakingnews
politics hindi
politics hindi
Labels:
breakingnews,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें