नालंदा के रहनेवाले 2013 बैच के दबंग आईपीएस देवशीष देव की जयपुर में मौत के बाद उनके पैतृक गांव दीपनगर के राणा विगहा में मातम है......देवाशीष के पिता स्व. अमरावचंद मनीष आईएएस थे....पांच बहन व दो भाइयों में देवाशीष छोटे थे। बहन सुनीता स्नेहा आरा में एसडीओ हैं......13 जनवरी को पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में महंत की गद्दी को ले विवाद हुआ था। देवाशीष विवाद सुलझाने मंदिर गए थे। जहां कुर्सी टूटने स उनकी रीढ़ की हड्डी गंभीर रूप से फ्रैक्चर हो गई थी। जिसका लंबे समय से इलाज चल रहा था। सरकार ने उनको आरपीए डिप्टी डायरेक्टर के पद पर लगा दिया था....देवाशीष देव कोटा में बीजेपी नेता को थप्पड़ मारने के बाद सुर्खियों में आए......इस घटना से भाजपा कार्यकर्ता लामबंद हो गए थे और देवाशीष को हटाने की मांग पर अड़ गए थे। इसके बाद देवाशीष का कोटा से तबादला कर दिया गया था.....
Live News
गुरुवार, नवंबर 02, 2017
नालंदा के रहनेवाले 2013 बैच केआईपीएस देवशीष देव की जयपुर में मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें