लोजपा का 18वा स्थापना दिवस पटना के बापू सभागार में मनाया गया इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान, पशुपालन मंत्री पशुपति नाथ पारस सहित कई नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।इस्थापना दिवस कार्यक्रम में लोजपा के बिहार भर से लोजपा के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। इस मौके पर रामविलास पासवान ने कहा कि 10 फरवरी को दलित सम्मेलन बापू सभागार में मनाया जाएगा और 14 अप्रैल को बाबू सभागार में युवा का सम्मेलन होगा.....लालू के zप्लस की सुरक्षा हटाई जाने पर कहा कि कमांडो के दम पर बोलते थे लालू जी हम डरने वाले नही केवल लालू की सुरक्षा कम नही हुई है और भी कई लोगों की सुरक्षा कम की गई है....तेजप्रताप पर हमला करते हुए पासवान ने कहा कि जो प्रधानमंत्री को खाल उधड़ने की बात कर सकता है वो कल हो कर अपने पिता लालू यादव को भी बोल सकता है कि आपकी खाल उधार देंगे। लालू यादव अपने बेटों को मर्यादा सिखाएं की किस तरह से बोला जाता है......
Live News
मंगलवार, नवंबर 28, 2017
लोजपा का 18वा स्थापना दिवस पटना के बापू सभागार में मनाया गया
Labels:
breakingnews
patna
politics hindi
politics hindi
Labels:
breakingnews,
patna,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें