भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक Tiago का एक लिमिटेड एडिशन Wizz को भारत में लांच किया है। नई टाटा टिएगो विज के पेट्रोल एडिशन की शुरूआती कीमत 4.52 लाख रुपए से होती है जबकि डीजल वर्जन की कीमत 5.30 लाख रुपए से शुरू होती है
नई टिएगो विज को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। टाटा टिएगो विज में कंपनी ने 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। यह 84bhp पर 114nm के टॉर्क को प्रोड्यूज करता है। जबकि डीजल संस्करण 1.05 लीटर 3-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होता है जो कि 69bhp पर 140Nm के टॉर्क को प्रोड्यूज करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें