बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बुधवार को 60 से 62वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 8282 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। पीटी में 150 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य श्रेणी पुरुष का कटऑफ 97 और महिला का 86 है......अनुसूचित जाति में पुरुष का 83 और महिला का 68, अनुसूचित जनजाति में पुरुष का 89 और महिला का 78, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में पुरुष का 89 और महिला का 75, पिछड़ा वर्ग में पुरुष का 93 और महिला का 81 तथा पिछड़ा वर्ग महिला में कटऑफ 78 गया है.....दिव्यांग वर्ग में दृष्टिहीन का 74, मूक-बधिर का 73 तथा अस्थि बाधित का 86 कटऑफ है। वहीं, स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती और नाती-नातिन का कटऑफ 82 है.....पांच चॉयस का विकल्प और महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण देने के कारण कटऑफ हाई गया है। 55-59वीं की प्रारंभिक परीक्षा का सामान्य श्रेणी का कटऑफ 88 था..... अधिकारियों के अनुसार पीटी में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी.....
Live News
गुरुवार, सितंबर 14, 2017
बीपीएससी ने 60 से 62वीं पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया
Labels:
breakingnews
Education
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Education,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें