मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी इसलिए बच्चे को मार डाला ,,,ऐसा कहना है आरोपी बस कंडक्टर का ,,,रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे के मर्डर के आरोपी बस कंडक्टर अशोक ने गुनाह कबूल कर लिया है। अशोक ने मीडिया को बताया कि उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। वह प्रद्युम्न के साथ गलत काम करना चाहता था। बच्चे ने शोर मचाया तो चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। अशोक ने बताया कि उसने दो बार गले पर वार किया। यह सब उसने पांच मिनट के अंदर कर दिया। पुलिस ने अशोक को शुक्रवार रात को ही सेक्शुअल एब्यूज और मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया था.......उसने मीडिया को बताया, ''मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया।''.............बार एसोसिएशन ने फैसला किया है कि आरोपी की तरफ से कोई वकील केस नहीं लड़ेगा। इस बारे में शनिवार को एक रिजोल्यूशन पास किया गया।......सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर बच्चे के पिता ने उसे स्कूल छोड़कर आए थे....खून से लथपथ बच्चे को जब दूसरे स्टूडेंट्स ने देखा तब स्कूल मैनेजमेंट को खबर दी। 8 बजकर 10 मिनट पर स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चे के पिता को फोन किया.... बच्चे के पिता के स्कूल पहुंचने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई.....यहां ये सवाल उठता है कि बच्चे को तुरंत इलाज क्यों नहीं दिया गया। अगर ऐसा होता तो शायद बच्चे को बचाया भी जा सकता था.....स्कूल में इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी स्कूल में क्लासेेस चलती रहीं। नियम के मुताबिक इतनी बड़ी घटना के बाद बच्चों को घर भेज दिया जाता है....मीडिया में खबर आने के बाद बाकी बच्चों के पेरेन्ट्स जब स्कूल पहुंचे तब जाकर बच्चों को स्कूल से घर भेजा गया... कई पेरेन्ट्स का कहना है कि स्कूल में हुई वारदात के बाद उनके बच्चे बेहद डरे हैं और वो अब स्कूल नहीं जाना चाहते.... कुछ पेरेन्ट्स ने बताया कि उनका बच्चा इतना डर गया है कि उसने स्कूल से आने के बाद खाना-पीना भी छोड़ दिया है....
Live News
शनिवार, सितंबर 09, 2017
मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी इसलिए बच्चे को मार डाला
Labels:
big breakingnews
crime
Hindi
Hindi
Labels:
big breakingnews,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें