टीचर ने तीसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की स्कर्ट खींची.....फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत इसापुर के एक निजी स्कूल के शिक्षक ने तीसरी क्लास छात्रा की बात सुनते ही परिजन आग बगूला हो गए और स्कूल में बच्ची को लेकर आ धमके। बच्ची ने स्कूल के डायरेक्टर को बताया कि शिक्षक बंटी कुमार उसका स्कर्ट खींच रहे थे। फिर क्या था परिजनों के साथ निदेशक ने गुस्से में आकर आरोपित शिक्षक को बुलाया और जमकर पिटाई की।....घटना की सूचना पाकर फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस भी स्कूल में पहुंच गई और मामले को संज्ञान में लिया। छेड़खानी की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। भारी संख्या में भीड़ स्कूल के नजदीक इकट्ठा हो गई।में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी की है.....
Live News
गुरुवार, सितंबर 14, 2017
टीचर ने तीसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की स्कर्ट खींची
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें