बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि चूहों ने कैसे तटबंधों को कमजोर कर बिहार में बाढ़ लाने का काम किया है. बिहार में आयी बाढ़ का एक मुख्य कारण पता चला है,नेपाल की बारिश इसकी वजह नहीं,इसकी मुख्य वजह हैं,चूहे......मंत्री ललन सिंह ने कहा है चूहों ने बड़े-बड़े तटबंधों को पूरी तरह पहले ही ध्वस्त कर दिया था और थोड़ा सा पानी आया तो पूरा का पूरा तटबंध बह गया और बाढ़ आ गयी.....ऐसे यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी जब बिहार में थानों से शराब गायब होने की खबर आयी थी, तो ठीकरा चूहों के माथे फोड़ा गया था. अब विपक्ष पूछ रहा सवाल की अगर बिहार के चूहे इतने ताकतवर हैं, तो इन्हें ही गद्दी क्यों न सौंप दी जाये......
Live News
शुक्रवार, सितंबर 01, 2017
Home
Unlabelled
चूहों ने बिहार में बाढ़ लाने का काम किया है ......बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह
चूहों ने बिहार में बाढ़ लाने का काम किया है ......बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें