यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 26, 2017

राजद की रैली को देखते हुये प्रशासन ने गांधी मैदान में अस्थायी थाना बनाया गया है

राजद की रैली के मद्देनजर पूरे शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है----गांधी मैदान के आस-पास के तमाम इलाकों में राजद नेताओं की तस्वीरों वाले पोस्टर बैनर लगाए गये है----पोस्टर में फिल्म बाहुबली के सभी किरदारों को भी जगह मिली है---राजद की रैली को देखते हुये प्रशासन ने भी कमर कस ली है---गांधी मैदान में अस्थायी थाना बनाया गया है और जिलाधिकारी खुद तैयारियों की मॉनेट्रींग कर रहे है----भिड़ को नियंत्रित करने के लिये जिलाधिकारी ने स्वंय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हे खास निर्देश दिए है---

                            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top