बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश पांडेय ने गुरुवार शाम को यूपी के गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली। 2012 बैच के आईएएस मुकेश पांडेय का शव गाजियाबाद स्टेशन पर मिला। बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय के आत्महत्या करने की खबर ने हर किसी को सकते में डाल दिया है ....बक्सर के डिप्टी कलेक्टर के मुताबिक मुकेश पांडेय के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने वाले हैं। पोस्टमार्टम हाउस पर अभी उनका शव विच्छेदन नहीं किया गया है। बताया यह भी जा रहा है उनका शव विछेदन उनके परिजनों के आने के बाद ही किया जाएगा।.....डेय ने आत्महत्या से पहले शाम 6 बजे घरवालों को वाट्सएप किया था कि वे दिल्ली की एक इमारत से छलांग लगा आत्महत्या करने जा रहे हैं। घरवालों ने तुरंत दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। दिल्ली पुलिस जब तक कुछ कर पाती पांडेय गाजियाबाद चले गए और ट्रेन से कटकर जान दे दी।
Live News
शुक्रवार, अगस्त 11, 2017
बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश पांडेय ने यूपी के गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली
Labels:
breakingnews
politics hindi
politics hindi
Labels:
breakingnews,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें