यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, अगस्त 18, 2017

भारतीय शेयर बाजार 270 अंक की कमजोरी के साथ 31524 के स्तर पर बंद

भारतीय शेयर बाजार 270 अंक की कमजोरी के साथ 31524 के स्तर पर और निफ्टी 67 अंक की कमजोरी के साथ 9837 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ .................मिडकैप में 0.45 फीसद और स्मॉलकैप में 0.42 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है।................................एफएमसीजी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है। बैंक (0.67 फीसद), ऑटो (0.17 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.78 फीसद), आईटी (2.11 फीसद), मेटल (0.72 फीसद), फार्मा (1.79 फीसद) और रियल्टी (0.80 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली...................निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 25 हरे निशान में और 26 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, बीपीसीएल, आईशर मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट, इंफोसिस, सनफार्मा, जील, वेदांता लिमिटेड और एनटीपीस के शेयर्स में हुई.......................

                                                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top