सरकार गठन और विश्वास मत हासिल करने के बाद अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है। राजद ने इसे धोखे का विश्वास बताया तो बीजेपी ने बिहार की अच्छी किस्मत...रामविलास ने कहा हमारी भविष्यवाणी सही साबित हुई।
नीतीश सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। अब मंत्रीमंडल के विस्तार की तैयारी चल रही है। हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की इच्छा जानने सुमो और मंगल पांडे उनसे मिलने पहुंचे। बाद में ये साफ हो गया कि मांझी मंत्री नहीं बनेंगे।.......इधर बयान का सिलसिला जारी है । राजद ने कहा कि सरकार का गठन भी धोखा है और सरकार का विश्वास भी.......बीजेपी खेमे में पूरे चार साल बाद प्रदेश की सत्ता में लौटने में सुख और खुशी साफ महसूस की जा रही है। पार्टी नेता कह रहे हैं एक बेमेल गठबंधन का अंत हुआ है और प्रदेश को प्रगति पथ पर ले जानेवाली सरकार ने विश्वास हासिल किया है । इधर एलजेपी अध्यक्ष इस खास मौके पर खुद को दूर नहीं रख सके। नीतीश कुमार को बधाई देने पुत्र चिराग के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे। खुशियां मनाई मिठाइंया बांटी........याद दिलाया कि महागठबंधन सरकार के गठऩ के समय ही उन्होने कहा था कि ये सरकार आधा रास्ता भी पूरा नहीं करेगी। ....महागठबंधन का द् एंड हो चुका है...और ज़ाहिर है कि जिन्होने इसके टूटने बिखरने की संभावना जतायी थी वो खुश हैं कि हालात ने उनकी भविष्यवाणी सही साबित की है। लेकिन नई सरकार को लेकर भी कई सारे पेंच और उलझन है जिनसे निपटने की बारी अब नीतीश कुमार और सुशील मोदी की है।
नीतीश सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। अब मंत्रीमंडल के विस्तार की तैयारी चल रही है। हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की इच्छा जानने सुमो और मंगल पांडे उनसे मिलने पहुंचे। बाद में ये साफ हो गया कि मांझी मंत्री नहीं बनेंगे।.......इधर बयान का सिलसिला जारी है । राजद ने कहा कि सरकार का गठन भी धोखा है और सरकार का विश्वास भी.......बीजेपी खेमे में पूरे चार साल बाद प्रदेश की सत्ता में लौटने में सुख और खुशी साफ महसूस की जा रही है। पार्टी नेता कह रहे हैं एक बेमेल गठबंधन का अंत हुआ है और प्रदेश को प्रगति पथ पर ले जानेवाली सरकार ने विश्वास हासिल किया है । इधर एलजेपी अध्यक्ष इस खास मौके पर खुद को दूर नहीं रख सके। नीतीश कुमार को बधाई देने पुत्र चिराग के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे। खुशियां मनाई मिठाइंया बांटी........याद दिलाया कि महागठबंधन सरकार के गठऩ के समय ही उन्होने कहा था कि ये सरकार आधा रास्ता भी पूरा नहीं करेगी। ....महागठबंधन का द् एंड हो चुका है...और ज़ाहिर है कि जिन्होने इसके टूटने बिखरने की संभावना जतायी थी वो खुश हैं कि हालात ने उनकी भविष्यवाणी सही साबित की है। लेकिन नई सरकार को लेकर भी कई सारे पेंच और उलझन है जिनसे निपटने की बारी अब नीतीश कुमार और सुशील मोदी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें