संसद का जारी मानसून सत्र हंगामे का गहवारा बना है। दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को भी कभी बिहार गुजरात का सियासी संकट तो कभी भीड़ की गुंडागर्दी के सवाल पर दोनो सदनों में शोर शराबा जारी रहा। लोकसभा में आज भीड़ द्धारा हत्या के सवाल पर फिर एक बार हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी की हत्या करके उसको मारना ठीक नहीं है। उन्होने सत्ता पक्ष से पूछा कि इस देश में सरकार है या नहीं......कानून व्यवस्था की स्थिति है या नहीं......खड़गे ने कहा कि गो हत्या को लेकर कानून बन चुका है...लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है इसके पीछे कौन है इसका खुलासा होना चाहिए। खड़गे ने जब सीधे तौर पर घटनाओं के पीछे केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया तो ट्रेजरी बेंच की तरफ से हंगामा होने लगा। खड़गे ने फिर भी आरोपो का सिलसिला जारी रखा.......कहा प्रत्यक्ष रुप से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल या ऐसी गोरक्षक संस्थाएं बीजेपी से जुड़ी हुई है और खास करके बीजेपी के MLA सांसद समर्थन कर रहे हैं। खड़गे ने प्रधानमंत्री से इस विषय पर सदन में जवाब देने को .......मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर बीजेपी की ओर से सांसद हुकुमदेव नाराय़ण यादव ने जवाब दिया। कहा घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार अपनी फोर्स नहीं भेज सकती है, ये राज्य का मसला है। उन्होने कहा कुछ लोग इस तरह की घटनाओं से केंद्र सरकार को बदनाम कर रहे है. सत्र कोई भी हो...छोटा या लंबा....सांसदों की हो हल्ला मचाने की परिपाटी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में सदन के भीतर गंभीर मसलों पर गंभीर बहस नहीं हो पा रही है। आवश्यकता है सियासी दल और प्रतिनिधी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए।
Live News
सोमवार, जुलाई 31, 2017
संसद का जारी मानसून सत्र हंगामा
Labels:
BREAKING NEWS
politics hindi
politics hindi
Labels:
BREAKING NEWS,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें