यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, जुलाई 24, 2017

निठारी कांड स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई

नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली की किस्मत का फैसला हो गया। गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दोनो को फांसी की सजा सुनाई है।  साल 2006 में हुए निठारी कांड का 8वां केस 20 वर्षीय पिंकी सरकार रेप और मर्डर केस में पंढेर और सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई गई है। ....नोएडा के निठारी की रहने वाली पिंकी सरकार के अपहरण, रेप और हत्या करने के मामले में सीबीआई ने पंढेर और कोली को आरोपी बनाया था. निठारी कांड के अन्य मामलों में कोली को फांसी की सजा मिल चुकी है। लेकिन पंढेर अब तक जमानत पर बाहर था. पंढेर को हत्या और रेप सहित साजिश रचने का दोषी पाया गया है।...........देश को झकझोर देने वाला निठारी कांड अभी भी लोगों के जेहन में कड़वी याद के तौर पर जिंदा है...निठारी स्थित कोठी नंबर D-5 के बाहर उस वक्त सैकड़ों लोग जमा हो गए...., जब कोठी के पीछे स्थित नाले से एक एक कर कई कंकाल और खोपड़ियां मिलने लगीं...इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे, जिन्हें सुनकर लोग कांप गए। इस मामले में कोठी के मालिक मनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली आरोपी थे। निठारी पुलिस लगातार लापता हो रहे बच्चों को लेकर पहले से ही परेशान थी। पुलिस ने 29 दिसंबर, 2006 को निठारी कांड का खुलासा करते हुए कोठी नंबर D-5 से मनिंदर सिंह पंढेर और उनके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था।.....कोली की निशानदेही पर पुलिस ने कोठी से बच्चों की चप्पल, कपड़े और बाकी सामान बरामद किया था। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख यूपी सरकार ने इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया था।...   निठारी के गुनाहगारों को देर से ही सही...सज़ा मिल रही है......ये देखकर उन मासूम बच्चों और युवतियों की आत्मा को शांति जरुर मिली होगी जो इनकी हैवानियत का निवाला बने...साथ ही संदेश भी है कि ऐसे कोली और पंढ़ेर आपके आसपास भी हो सकते हैं...इसलिए सजग रहे...सतर्क रहें।

                                   



                                                       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top