यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, जुलाई 20, 2017

राष्ट्रपति चुनाव: मीरा को हरा एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद बने देश के 14वें राष्ट्रपति

एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद कहा कि इस  पद पर मेरा चयन बहुत बड़ी जिम्मेदारी  है। व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए ये बड़ा  ही भावुक क्षण है। राष्ट्रपति के पद पर मेरा चयन भारत की महानता का प्रतीक है।  इस पद पर रहते हुए सविधान की रक्षा करना और संविधान की मर्यादा को बनाए रखना मेरा कर्त्वय है। मैं देश के सभी लोगों को नमन करते हुए उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि सब के सुख के भाव के साथ मैं उनकी सेवा में निरंतर लगा रहूंगा।  राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने बताया कि कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पराजित किया। कोविंद को निर्वाचक मंडल में 65 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त हुए। 71 वर्षीय कोविंद दूसरे दलित नेता है जो इस शीर्ष संवैधानिक पद को सुशोभित करेंगे। कोविंद को 2930 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 7,02,044 मत है। उनसे पूर्व के़ आर नारायणन दलित समुदाय से  देश के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। कोविंद बीजेपी के पहले सदस्य हैं जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। मीरा कुमार भी दलित समुदाय से आती हैं और उन्हें 1844 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 3,67,314 है। राष्ट्रपति चुनाव के निवार्चक मंडल में 4,896 मतदाता है जिसमें से 4,120 विधायक और 776 सांसद शामिल हैं। 

                                                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top