राजधानी पटना के पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाव बहादुर रोड पानी टंकी के समीप बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या की घटना से लोगों में दहशत का माहौल हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय मो. औरंगजेब उर्फ मुनमुन के रूप में हुई हैं. डीएसपी 2 ने बताया कि प्रथम दृष्टि जमीन विवाद सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि 45 वर्ष मो. औरंगजेब उर्फ मुनमुन की गोली लगने की सूचना शाम को मिली थी. इस सूचना मिलने के बाद जब हम लोग गए. औरंगजेब को अस्पताल भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामले को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
Live News
शुक्रवार, जून 07, 2024
पटना में बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी
Labels:
breakingnews
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें