महिलाओं समेत अधिकतर लोगों को पानी पूरी खाना काफी अच्छा लगता है.आपमें से बहुत से लोगों को लगता होगा कि पानी पूरी बेचना बहुत ही मामूली सा काम है. अगर आपको लगता है कि गोलगप्पे बेचना फायदे वाला बिजनेस नहीं है, तो आप गलत हैं. एक गोलगप्पे वाले ने खुद अपनी कमाई लोगों को बताई है. उसकी हर दिन 2500 रुपये की कमाई हो जाती है. हालांकि गोलगप्पे वाले ने अपना नाम नहीं बताया है.
'ये काफी मेहनत करते हैं. इन्हें हर एक चीज खुद से तैयार करनी पड़ती है और फिर पूरा दिन खड़े रहकर उसे सर्व करते हैं. ये समझने वाली बात है.' 'इस तरह काम करना काफी मुश्किल है. कई बार बहुत गर्मी होती है और कई बार ठंड, हवा चल रही होती या बारिश होती है. कुछ लोगों ने कहा कि उसे टैक्स और दुकान का किराया नहीं देना पड़ता, इसलिए भी अच्छी खासी कमाई हो जाती होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें