बुद्धा टोयोटा के शोरूम में भीषण आग लगी।
आज तड़के सुबह 3:30 बजे पटना सिटी दीदारगंज स्थित शोरूम के प्रथम तल पर भीषण आग लग गई जिसमें EDP रूम, सर्वर रूम, एसी कम्प्रेशर रूम, कॉन्फ्रेंस रूम एवं मुख्य अधिकारियों के चैंबर जो प्रथम तल में स्थित है वो पूर्णरूप से जल गया जो शॉर्ट सर्किट के कारण हो गया है।
पटना अग्निशमन की टीम के द्वारा लगभग 2 घंटे की करवाई के पश्चात आग पर काबू हो सका। इसमें कंपनी को भारी क्षति हुई है जिसका अभी आकलन किया जा रहा है की कंपनी को कितनी राशि की सम्पति का नुकसान हुआ है हालाँकि आधिकारिक सूत्रों के अनुसार करोड़ों की सम्पति आग के हवाले हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें