योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा कैंसिल, कर दी है. 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लग रहा था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर से लापरवाही हुई है उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ के द्वारा कराई जाने की भी बात कही गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगले 6 महीने के अंदर ही यह परीक्षा दोबारा कराई जाएगी. परीक्षा रद्द होने की सूचना जैसे ही इको गार्डन में पिछले दो दिनों से धरना दे रहे अभ्यर्थियों तक पहुंची तो वहां पर जश्न शुरू हो गया. अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और अभ्यर्थियों ने जश्न मना कर इको गार्डन को खाली कर दिया. इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि सरकार ने बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है. इससे लाखों अभ्यर्थियों को न्याय मिलेगा.
Live News
शनिवार, फ़रवरी 24, 2024
पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा कैंसिल
Labels:
breakingnews
Hindi
up
up
Labels:
breakingnews,
Hindi,
up
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें