दिल्ली-नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जल्द ही नोएडा में नए मेट्रो रूट बनाने का निर्णय लिया गया है.जो बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 142 के बीच बनाया जाएगा. इसके लिए तैयार डीपीआर NOIDA METRO RAIL CORPORATION ने मंजूरी दे दी है. इस नए मेट्रो रूट के DPR को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पिछले महीने तैयार कर NMRC, नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंप दिया था.नए मेट्रो के रूट से दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी और अच्छी हो जाएगी. दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों के लिए भी बेहद सुगम होने वाला है.इस मेट्रो रूट से शुरुआत में करीबन 80 हज़ार सवारी आ सकेंगे. इस नए मेट्रो रूट से सेक्टर 44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108, 93 को मेट्रो सुविधा प्राप्त हो सकेगी..
Live News
गुरुवार, दिसंबर 28, 2023
नए मेट्रो के रूट से दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी और अच्छी हो जाएगी.
Labels:
breakingnews
DELHI METRO
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
DELHI METRO,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें