यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, नवंबर 17, 2023

लेट्स इंस्पायर बिहार पटना अध्याय के द्वारा छठ पूजन सामग्री वितरण किया गया

लेट्स इंस्पायर बिहार पटना अध्याय के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय छठ पूजन सामग्री के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छठ व्रतियों के बीच सूप,, साड़ी,, नारियल एवं प्रसाद सामग्री की वितरण किया गया..इस शुभ अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार मुहीम मज़बूत साथी प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण कुमार,, जेडीयू के पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल,, प्रबक्ता अनंत अरोड़ा,, उपाध्यक्ष गुड्डू पाठक,,रोटेरियन अभिषेक पैट्रिक,, पार्षद राजु गुप्ता,, सनोवार खान,,रवि विश्वकर्मा एवं कई सम्मानित समाजसेवी ने शिविर में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री के उदघाटन समारोह में शामिल हुए।।


*कार्यक्रम के संयोजक बाबु भाई ने कहा इस शिविर पिछले 12सालो से लगातर छठ व्रतियों के सेवा प्रदान करते आ रहे हैं आज इसके साथ ही शिविर का समापन किया गया,, एवं आनेवाले दिनो में इस तरह समाज हित में कार्यक्रम लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा निरंतर जारी रहेगा*।। *इस शुभ अवसर पर सम्राट अशोक सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज शर्मा,, सचिव मुकेश कुमार ठाकुर,, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अंसारी,, राहुल कुमार चौधरी ने अपने साथी के साथ इस सेवा शिविर में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।।


*इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के  कृष्णा कुमार,, बच्चा प्रसाद यादव,,बमबम कुमार,, कृष्णा कांत,, पूजा पटेल,, अरविन्द प्रताप,, सक्सेना कुमार,, इस महान कार्य में अपना भागीदारी के माध्यम से छठ व्रतियों को सेवा प्रदान किए ।।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top