गया डोभी रोड मटिहानी स्थित टोयोटा शोरूम में टोयोटा रुमियन कार लॉन्च हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश कुमार, बैंक ऑफ़ इंडिया के हेड रिटेल बैंकिग, MD परेश कुमार,बुद्ध टोयोटा शाखा के प्रमुख कुणाल सिंह, सेल्स मैनेजर अमितेश सिन्हा ने पर्दा उठाकर न्यू टोयोटा रुमियन कार को लॉन्च किया।
इस संबंध में कुणाल सिंह, नीलांबर पाठक, अमितेश सिन्हा ने गाड़ी के बारे में बताया और लोगों से अपील किया कि एक बार जरूर टोयोटा शुरू में आए और गाड़ी के बारे में समझे।
कम बजट में बेहतर गाड़ी है। उदाहरण के रूप में ग्राहक प्रमोद कुमार गुप्ता के रूप में दिया जो मारुति सुजुकी कंपनी के अर्टिगा बुक किए थे। उसको कैंसिल कर टोयोटा की रुमियन रूमियन कर आज लॉन्चिंग के दिन पहली बुकिंग किया है
कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है। और 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। टोयोटा से बेहतर सर्विस कही नही है। यहां होम सर्विस दी जाती है। ग्राहकों का ख्याल रखकर फाइनेंस की सुविधा दी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें