यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, मार्च 30, 2023

45वॉ श्री रामनवमी शोभा- यात्रा रामदेव महतो सामुदायिक भवन से निकाली गई

 30 मार्च 2023 बृहस्पति वार को राम नबमी के शुभ अबसर पर   मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 45वाँ शोभायात्रा स्थानीय रामदेव महतो* *सामुदायिक भवन ,,मंगल तालाब पटना सिटी मे दोपहर 02 बजे पूजा अर्चना करने के तत्पश्चात गण्य मान्य अतिथियों,, पत्रकार बंधु एवम पदाधिकारियों के पटना साहिब के लोकप्रिय सांसद रवि शंकर प्रसाद,, पटना साहिब विधानसभा के स्थानीय विधायक नंद किशोर यादब,, पटना के महापौर श्रीमती सीता साहू,, उप महापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी के हाथो* *सम्मानित करने उपरांत अपना गंतव्य स्थल गौरीशंकर मंदिर की और किए।।*


*45वॉ श्री रामनवमी शोभा- यात्रा रामदेव महतो सामुदायिक भवन से निकाली गई जिसमे महावीर घ्वज के साथ आर्केस्ट्रा , बनारस की डमरू दल ,,मनमोहक झाँकी , भजन किर्तन , जय श्री राम की नारा लगाते हुए लोग चलते नजर आये।सड़क के दोनो और महिला , पुरुष एवं छोटे बच्चे शोभा- यात्रा को अभिवादन करते रहे।**शोभा - यात्रा में आये बनारस के डमरू दल और कानपुर से आई रंग बिरंगे   पोशाक पहनकर झाँकी के रूप में लोगों के लिए मुख्य आकर्षक रहा।*  *सिमली मालसलामी , रानीपुर ,मुर्चा रोड , नून की  चौराहा एवं गुलजार बाग  आदि स्थानो से शोभा यात्रा में  बैण्ड - बाजा , राम , लक्ष्मण , सीता , एवं  हनुमान जी की विभिन्न क्षेत्रो से निकाली गई झाँकी  सड़क के दोनो ओर खड़े महिला , पुरूष एवं छोटे बच्चों ने स्वागत किया।*

*जल्ला हनुमान मंदिर,बेगमपुर से बाला जी के द़ारा निकाली गई महिला मंडली रंग बिरंगें पोशाक पहनकर नाचते गाते ,झूमते हुए भजन किर्तन करते हुए रास्ते भर चल रही थी।जो लोगो को मन मुग्ध किया।* *जगह - जगह स्थानो पर लोगों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों को शरबत , फल , चाय बिस्कुट देकर स्वागत किया।**शोभा यात्रा में शामिल राम जी के फूल माला से सुसजित रथ को लोगो ने छ्त से पुष्प की बर्षा किया । और महिलाओ ने घर से निकल कर रथ मे विरजमान राम जी की आरती उतारी।।*


 *शोभा - यात्रा चौक शिकारपुर, पटना साहिब स्टेशन , मुर्चा रोड , चौक , हाजीगंज , मच्छरटटा*  *खाजेकला ,गुरहटटा , पशिचम दरवाजा, बेलवरगंज , सिटी कोर्ट ,एवं भद्र घाट से होते हुए श्री गौरी शंकर मंदिर के पास आकर समापन हुआ और मंदिर के सचिव विश्वनाथ चौधरी के द्वारा शोभा में आये गणमान्य लोगों को फूल - माला पहनाकर स्वागत किया।* *शोभा - यात्रा में श्री रामजन्मोत्सव समिति के अघ्यक्ष राजेश कुमार ,उपाध्यक्ष चुन्नु चन्द्रवंशी , नरेन्द्र कुमार , शिशिर कुमार, प्रभाकर मिश्रा , संजीव यादव, विजय यादव, प्रो अरूण कुमार ,सुजीत कुमार ,श्रवण कुमार चन्द्रवंशी , रंजीत प्रभाकर,संतोष कुमार सोनू , विजय कुमार , गौरव कुमार , बाबू भाई , विनय कुमारबिट्टू,, श्रवणचंद्रवंशी,, किर्ती यादव,,शंकर महतो,मुन्ना सरकार एवं गणेश कुमार,, बिरेंद्र कुमार पप्पू,, संजय मालाकार,,धीरज कुमार,, विजय राज ,, बिनीत नारायण सिंह शामिल थे।*

राज कृष्णन, प्लस न्यूज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top