आज पटना साहिब विधानसभा जदयू द्वारा महानगर महासचिव राजेश पोद्दार जी के पादरी की हवेली गुरहट्टा पटना सिटी स्थित कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष कन्हाई पटेल जी ने और इसका संचालन महानगर महासचिव हसन अली जी ने किया । इस बैठक में सर्व सहमति से एक मार्च दिन बुधवार दोपहर तीन बजे पटना सिटी स्थित गुलजारबाग स्टेशन परिसर में माननीय मुख्यमंत्री विकासपुरुष श्री नीतीश कुमार जी के जन्मोत्सव धूमधाम से विकासपर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया । इस आयोजन के आयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष राजमणि पण्डित , संयोजक कन्हाई पटेल और हसन अली एवम व्यवस्थापक अगमकुआं सेक्टर अध्यक्ष संतोष अग्रहरी और राजेश पोद्दार जी बनाए गए । इस भव्य आयोजन में दर्जनों से ज्यादा मंत्रीगण , विधायकगण , विधान परिषद के सदस्यगण शामिल होंगे ।
इसमें दो हजार से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्तागण और स्थानीय नागरीकगण शामिल होंगे । इसका आयोजन एक बड़ा खूबसूरत पंडाल में किया जाएगा ।अतिथितियो के स्वागत में दो तोरणद्वार कार्यक्रम स्थल पर बनाया जाएगा । और पूरे सुदर्शन पथ को पार्टी का झण्डा और बैनर से सजाया जाएगा। पार्टी के वरीय सदस्य और पेशे से संगीतकार कार्तिक कल्याण और साधु भगत जी के द्वारा सुंदर संगीत से जन्मोत्सव को विकास पर्व के रूप में शामिल लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा । ग्यारह किलो का केक काटकर और पचपन किलो लड्डू शामिल लोगों में वितरण किया जाएगा । स्टेज और पंडाल को सुन्दर रोशनी से सजाया जाएगा । साथ ही साथ बेहतरीन साउंड की व्यवस्था की जाएगी । इस बैठक में कन्हाई पटेल , राजेश पोद्दार , हसन अली , सन्नी यादव , रवि गुप्ता , राजमंती कुमारी , संजय पटेल , प्रदीप पोद्दार , मंजीत कुमार , कृष्णा पटेल , विक्रम कक्कड़ एवम राजेश गुप्ता ईत्यादि दर्जनों से ज्यादा पार्टी के सदस्यगण शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें