यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, जनवरी 18, 2023

मेयर सीता साहू व डिप्टी मेयर रेशमी चद्रवंशी ने पदभार ग्रहण की

 


मेयर सीता साहू व डिप्टी मेयर रेशमी चद्रवंशी ने पटना में पदभार ग्रहण की,पदभार लेने के क्रम में मेयर व डिप्टी मेयर के साथ तमाम पार्शद मौजूद रहे,सभी ने पुश्पगुच्छा देकर मेयर व डिप्टी मेयर को बधाई दी.



 बधाई देने वालों में वार्ड 48 के पार्शद इंद्रदीप चंद्रवंशी


वार्ड 54 के पार्शद बालाजी,वार्ड 44 के पार्शद सतेंद्र यादव,वार्ड 70 के पार्शद विनोद कुमार,वार्ड 57 के पार्शद  प्रतिनिधि राजू गुप्ता,वार्ड 62 की पार्शद तारा देवी, वार्ड 53 की पार्शद किरन मेहता

पप्पू कुमार,अवधेश सिन्हा,मुन्ना जायसवाल,उमेश मेहता सहित तमाम पाशर्दगण व उनके प्रतिनिधि निगम कर्मी ने गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी

मौके पर मेयर ने कहा कि शहर की दशा और दिशा को पूरी तरह सुधारने की कोशिश करूंगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top