यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, अक्तूबर 21, 2022

निगरानी ब्यूरो ने एक भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मारा

 निगरानी ब्यूरो ने एक भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मारा. आय से करीब 1.21 करोड़ रू अधिक अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर शिवशंकर सिंह के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी की गई। निगरानी ब्यूरो की टीम भ्रष्ट जेई के पूर्णिया आवास-कार्यालय और सहरसा आवास पर छापेमारी की है. रेड में 10 से बैंक अकाउंट में 75 लाख रू जमा हैं.

पटना में भी फ्लैट का पता चला है। पूर्णिया और सहरसा में आलीशान मकान मिला है। इसके अलावे दो बैंक लॉकर मिला है जिसकी तलाशी ली जा रही है। 
कई ऐसे इंजीनियर हैं जिन्होंने रिश्वत के पैसे से अकूत संपति अर्जित की जितना ताकत है लूटने का सब लगा देते है ऐसे इंजीनियर....



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top