यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अक्तूबर 12, 2022

मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट

 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में  सरकार ने प्रोडक्टिव लिंक इंसेटिव देने का फैसला किया गया. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा. यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी. वहीं रसोई गैस के दाम को लेकर अनुराग ठाकुर ने  बताया कि LPG के दाम दुनिया में बढ़े हैं. कई देशों में 300 फ़ीसदी तक दाम बढ़े है, उसके मुक़ाबले भारत में अब भी यह कम है. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑयल कंपनियों ने जून 2020 से 22 तक 22 हज़ार करोड़ का जो ख़र्चा वहन किया है, वो वन टाइम ग्रांट देने का फ़ैसला लिया गया है. हमने दाम को स्थिर करने के लिए और इस 22 हज़ार करोड़ रुपये का बोझ जनता पर न पड़े, इसके लिए कई कदम उठाए हैं.

उन्होंने कहा, ‘पेट्रोल-डीज़ल में सरकार ने केंद्रीय करों में कमी की थी और बीजेपी शासित राज्यों ने भी कमी की थी… और समय-समय पर भारत सरकार ने कई कदम उठाये हैं. हम तेल बाहर से ही इंपोर्ट करते हैं और पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल की बढ़ी क़ीमतें किसी से छिपी नहीं है.’




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top